युवक को सर्प ने डसा
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा में रविवार की देर शाम खेत से घर वापस आ रहे 25 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार सौंरा गांव निवासी राजकुमार का पुत्र सचेन्द्र कल शाम जंगल से घर आ रहा था तभी जहरीले सर्प ने डस लिया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।