न्यायालय मे विचाराधीन होने के बावजूद प्रधान व लेखपाल ने कराया कब्जा


 न्यायालय मे विचाराधीन होने के बावजूद प्रधान व लेखपाल ने कराया कब्जा 



बिन्दकी फतेहपुर।विकास खंड खजुहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घेरवा मजरे नवाजीपुर में सहन के सामने खाली पड़ी जमीन का वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद ग्राम प्रधान और लेखपाल ने दूसरे पक्ष का नाली खुदवा कर कब्जा करा दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने न्यायालय में लिखित रूप से दर्ज  कराया।

पीड़ित फूल सिंह पुत्र महादेव निवासी घेरवा मजरे नवाजीपुर न्यायालय सिविल कोर्ट में खाली पड़ी जमीन का वाद दीवानी के तहत दर्ज कराया थाा। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद ग्राम प्रधान पिंकू शुक्ला हल्का लेखपाल अनुराग बाजपेई स्थानीय पुलिस चौकी जोनिहा पुलिस बल गांव पहुंचकर न्यायालय में विचाराधीन उक्त जमीन में दूसरे पक्ष चंद्रिका पुत्र जानकी के कहने पर अनाधिकृत रूप से विवादित जमीन में नाली खुदवा दिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसडीएम बिंदकी विजय शंकर तिवारी से की है। हल्का लेखपाल अनुराग बाजपेई से इस संबंध में जानकारी फोन से की गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आदेश पर न्यायालय में विचाराधीन जमीन में दूसरे पक्ष चंद्रिका यादव के प्रार्थना पत्र पर नाली खुदवाई गई है। वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि ग्राम प्रधान न्यायालय में विचाराधीन जमीन में खरंजा पक्का निर्माण कराने की फिराक में है। जिसकी लिखित शिकायत विकास खंड खजुहा के खंड विकास अधिकारी डॉ अजय पांडेय से की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उक्त जमीन में कोई पक्का निर्माण नहीं कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र