किशनपुर रोड खागा में बन रहे नाले निर्माण में हो रही देरी के विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर जताया विरोध

 किशनपुर रोड खागा में बन रहे नाले निर्माण में हो रही देरी के विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर जताया विरोध



फतेहपुर। किशनपुर रोड खागा में बन रहे नाले में बेवजह हो रही देरी को लेकर आज व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में व्यापार मंदल का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह से मिला,जिसमें जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया कि यह नाला निर्माण करीब 1 वर्ष से चल रहा है,पता नहीं क्यों नाला का निर्माण बीच बीच मे लोक निर्माण विभाग द्वारा रोक दिया जाता है,नाला निर्माण ना होने से व्यापारियों एवं आमजनमानस को अनेकों प्रकार की मुसीबतों से जूझना पड़ता है, लोगों का व्यापार प्रभावित है,साथ ही लोगों के घरों एवं दुकानों में बरसात का पानी अंदर तक भर जाता है।उन्होंने तर्क दिया कि जब किशनपुर रोड के 98%व्यापारियों ने व आमजनमानस ने विभाग के मानक के अनुरूप अपने अपने मकान व दुकान को तुड़वाकर नाले के निर्माण में विभाग एवं तहसील प्रशासन को सहयोग दिया तो फिर मात्र-1-2% लोगों के लिए क्यों नाले का निर्माण कार्य रोक कर भेदभाव किया जा रहा है,उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के चेतावनी दी कि अगर नवरात्रि के पहले पहले नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो हमे मजबूरन धरना प्रदर्शन एवं बन्दी आदि करना पड़ेगा ,जिसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व तहसील प्रशासन की होगीं,जिस पर उपजिलाधिकारी  ने इसको गम्भीरता से लेते हुए तुरंत ही ए. ई से बात की और सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि नवरात्री के पहले पहले नाले निर्माण कार्य अवश्य ही पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो फिर कार्यवाही करेगें।

इस मौके पर व्यापार मंदक के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के अतिरिक्त खागा व्यापार मंदक के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,संरक्षक अब्दुल हफीज जी,उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा अनुपम शुक्ल ,अनुराग शुक्ल,आदि लोग मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ