दबंगों ने किया कुआं पर कब्जा नहीं भरने दिया जा रहा पानी ग्रामीण हुए परेशान
फतेहपुर।ललौली 21वीं सदी में भी दबंगों का चल रहा है राज ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव में सार्वजनिक कुएं पर रामचंद्र और फूलचंद पुत्र कल्लू सोनकर कब्जा किए हुए बैठे हैं इस कुएं में दर्जनों परिवार पानी भरते थे आज यह कुआं में चारों तरफ ईट व गंदगी फैला रखे हैं जिस कारण से दर्जनों परिवार दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हो गए हैं कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि यह कुआं हमारा है और हम किसी को पानी नहीं भरने देंगे जबकि यह कुआ दशको पुराना है ग्रामीणों ने मिलकर चंदा करके यह कुआं बनवाए थे आज दर्जनों परिवार सैकड़ों मीटर दूरी से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं इसकी शिकायत ग्राम प्रधान कोंडार से भी की गई है फिर भी दबंगों ने कुएं के चारों तरफ रखे हुए ईटे हटाने को तैयार नहीं।