केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों में करे संशोधन:अमर सिंह पटेल
किसान मजदूर मोर्चा की हुई बैठक
बिंदकी फतेहपुर।केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून में संशोधन करने का काम करें ताकि किसानों का कोई नुकसान ना होने पाए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं जा रहा इतना ही नहीं अनदेखी के चलते क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे पड़े।
मंगलवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के जाफराबाद ग्राम पंचायत के मजरे शाहपुर में किसान मजदूर मोर्चा की एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार जो तीन कृषि कानून लाई है उसको लागू करने के पहले विपक्षी दलों के साथ तथा गैर राजनीतिक संगठनों के साथ किसानों के मजदूरों के संगठन के साथ तथा प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक कर एक बार फिर समीक्षा की जाए कानून में जो भी खामियां हैं उनको सुधारा जाए इसके बाद ही प्रेषित कानून लागू किया जाए ऐसा कोई काम ना किया जाए जिससे किसानों का नुकसान हो नहीं तो किसान मजदूर चुप बैठने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि किसानों को अन्य तमाम सहायता प्रदान की जाए जिससे परेशानी से जूझ रहा किसान आर्थिक रूप से और बेहतर उन्नत कर सके मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए ताकि वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सकें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अधूरे पड़े बिन की बाईपास की है 5 किलोमीटर लंबा जय बाईपास 11 वर्ष पहले बनना शुरू हुआ था जिसमें 8 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं पिछले कई वर्षों से केवल 70 मीटर बाईपास अधूरा पड़ा है इसके चलते नगर में जाम लगता है दुर्घटनाएं होती है और कभी-कभी लोग मौत का शिकार होते हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के कारण यह समस्या लंबित पड़ी हुई है इस समस्या को हल कराया जाए अधूरा बाईपास बनवाया जाए वरना क्षेत्र के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं और इसका परिणाम 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को देखना पड़ेगा उन्होंने कहा कि आवारा मवेशियों के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान होता है सरकार को आवारा मवेशियों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसानों की फसलों का नुकसान नहीं होने पाए इसके अलावा गरीब किसानों तथा मजदूरों के बच्चों के लिए प्राथमिक से लेकर स्नातक परास्नातक तथा चिकित्सक व इंजीनियरिंग क्षेत्रों में पूरी मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान किया जाए किसानों को बिजली पानी खाद बीज आधे दामों में उपलब्ध कराई जाए तथा मजदूरों का मजदूरी बढ़ाई जाए इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के प्रयागराज मंडल सचिव संतोष पटेल जिला सचिव सिद्ध गोपाल सोनकर मावली ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पटेल के अलावा संजय गौतम देवी प्रसाद सुशीला देवी सरोज कुशवाहा इंदु देवी सुमन परमेश्वर प्रसाद रामगोपाल प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।