सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

 सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत 


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 30 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना सरैनी गांव तखतखेड़ा निवासी संतराम का 30 वर्षीय पुत्र दीपक रात लगभग साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल से अपने माता-पिता को लेने स्टेशन आ रहा था। बताते हैं कि बाइक जैसे ही सदर कोतवाली के उधन्नापुर के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे केे बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ