साढ़े चार साल के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में हुआ ऐतिहासिक विकास: प्रभारी मंत्री
ऑक्सीजन प्लांट का किया गया उद्घाटन
भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा 2022 में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश में साढ़े 4 साल के शासनकाल में जो ऐतिहासिक विकास हुआ है वह पिछले 25 वर्षों में नहीं हुआ था यह बात बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद के प्रभारी मंत्री तथा आबकारी मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा जो ऑक्सीजन प्लांट लगा है उसने सरकार का पैसा नहीं लगा बल्कि ऑक्सीजन प्लांट में आबकारी विभाग के उद्यमियों का पैसा लगा है उन्होंने कहा कि उद्यमी लोग देश की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं गरीबों को गैस मिल रही है सभी को विद्युत कनेक्शन दिए गए हरगांव तथा मंदिरों में बिजली पहुंची है उन्होंने कहा कि लोगों को 16, 17 से लेकर 18 घंटे तक की विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार की ओर इशारा करते हुए बिना पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि इसके पहले जो सरकार थी उसमें केवल 5 वीआईपी जिलों में ठीक बिजली दी जाती थी बाकी अधिकांश उत्तर प्रदेश को केवल नाम मात्र को बिजली दी जाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी को बराबर बिजली मिल रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी आधार पर काम कर रहे इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर जनपद में बिंदकी कस्बे के अलावा खागा हथगांव फतेहपुर में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पूरा प्रयास है कि सांस के अभाव में किसी के प्राण न जाने पाए आज फतेहपुर जनपद में इतनी आर्टिजन बन रही है कि फतेहपुर जनपद ही नहीं आसपास के जनपद में भी ऑक्सिजन सप्लाई की जा सकती है उन्होंने कहा कि जिस समय करोना काल चल रहा था उस समय भी जनपद भी नहीं आसपास के जनपद में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीन लगाने का एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया गया है उन्होंने कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश और फतेहपुर जनपद विकास कर रहा है उन्होंने कहा कि फतेहपुर जनपद को विकास में प्रथम श्रेणी में लाना उनका लक्ष्य है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल विधायक कृष्णा पासवान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के कोविड हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई भारतीय जनता पार्टी नेता नरेंद्र देव मिश्र बीजेपी नेता राम प्रताप सिंह गौतम बीजेपी नेत्री अर्पणा सिंह गौतम चिकित्सा अधीक्षक बिंदकी डॉक्टर पीबी सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल बीजेपी नेता अतुल द्विवेदी सत्यम शुक्ला सौरव बाजपेई नगर पालिका परिषद की ईओ निरूपमा प्रताप नगर पालिका के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला बीजेपी नेत्री स्वाति ओमर एसडीएम विजय शंकर तिवारी क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक बिजली विभाग के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।