इंटरमीडिएट के अंकपत्र में गड़बड़ी होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा किया चक्काजाम

 इंटरमीडिएट के अंकपत्र में गड़बड़ी होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा किया चक्काजाम



संवाददाता बाँदा। जनपद में सदर तहसील गेट के सामने इंटरमीडिएट के छात्रों के अंक पत्र में गड़बड़ी को लेकर छात्रों के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक व पुलिस के आला अधिकारी छात्रों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया,तब छात्रों के द्वारा चक्का जाम खोला गया।

पूरा मामला बांदा शहर के सदर तहसील गेट के पास का है।जहां पर राजकीय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट के छात्रों के अंक पत्र में अंको के जगह में क्रॉस का चिन्ह आया है। जिससे छात्रों के एडमिशन अगली क्लास में नहीं हो पा रहे, जिससे छात्रों के द्वारा कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके थे, छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ न किया जाए उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रहे जिसको लेकर अंक पत्र में सुधार करने के लिए ज्ञापन कई बार दे चुके हैं। लेकिन अभी तक उनके अंक पत्रों की गड़बड़ी सही नहीं की गई है। जिससे अगली कक्षाओं में उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा हैं, जिससे गुस्साए छात्रों के द्वारा आज सदर तहसील गेट के सामने चक्का जाम कर दिया और घंटों प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अधिकारीगण पहुंचकर समझाया और कहा कि जो भी छात्र परीक्षा देना चाहता है तो वह परीक्षाओं की डेट निर्धारित कर दी गई है, उसमें अपनी परीक्षा दें और जो अंक आएंगे अंकपत्र में प्रदर्शित कर दिया जाएगा। वहीं छात्रों के द्वारा यूपी बोर्ड एवं प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया गया है। और यह कहा कि सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है, छात्रों का भविष्य अंधकार में जिससे मजबूरन में आकर छात्रों को चक्का जाम करना पड़ा है। वहीं चक्का जाम की जगह पर सुरक्षा की डेट से भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ