अलग-अलग सड़क हादसों में आठ घायल
फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत नाजुक बनी है जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद मन्नू का 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलमान आज दोपहर मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही वह राधा नगर एफसीआई गोदाम के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहा साइकिल सवार साजन पुत्र मानसिंह अट्ठारह निवासी रूरा कानपुर जो फतेहपुर जनपद मे मजदूरी करता है साइकिल और बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए इसी प्रकार शहर क्षेत्र के ही ज्वालागंज मोहल्ला निवासी इदरीश का 20 वर्षीय पुत्र शानू मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था जैसे ही वह हुसैनगंज थाने के भिटौरा के समीप पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार शैलेंद्र कुमार को दयाराम निवासी बीसापुर हुसैनगंज में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए उधर मलवा थाना क्षेत्र के जखनी गांव निवासी चेतराम का 19 वर्षीय पुत्र राहुल गांव के ही दयाराम का 18 वर्षीय पुत्र मंजेश के साथ मोटरसाइकिल से बरौरा किसी काम से आ रहा था बाइक जैसे ही जैनपुर मोड़ के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहा ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए इस प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्शपुर निवासी बाबू सिंह का 30 वर्षीय पुत्र दीपक मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आ रहा था तभी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया वही हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी रघुवर का 25 वर्षीय पुत्र रामबहादुर बाइक लेकर रिश्तेदारी में जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावारा गांव निवासी ताराचंद साहू 18 वर्षीय पुत्र राजू साहू बाइक द्वारा शहर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां राजू की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।