पाल समुदायिक उत्थान समिति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में सम्मेलन संपन्न


 पाल समुदायिक उत्थान समिति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में सम्मेलन संपन्न


फतेहपुर।पाल सामुदायिक उत्थान समिति एवं राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान मे यूनेस्को द्वारा सम्मानित समाज सुधार के जनक पेरियार ई वी रामाश्वामी नायकर जी का जन्मोत्सव वी आई पी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस मे समिति के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा अमित पाल की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मा बबलू पाल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य। 

विशिष्टि अतिथि के रूप में घनश्याम पाल प्रधान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं अतिथि के रूप में मा रामसागर पाल, शिवदर्शन पाल, आयु रमा पाल, सुरेशचंद्र धनगर ,मा श्री राम पाल, मा चंदन पाल उपस्थिति रहे।संचालन रामबाबू पाल एवं  सूरजभान पाल ने सफलता पूर्वक किया। 

अतिथियों एवं वक्ताओं ने संबोधित करते हुए पेरियार के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। तथा समाज को उच्च शिक्षा की तरफ ध्यान देने के लिए एवं राजनीति में भी संगठित तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत बताई । अध्यक्षता करते हुए डॉ अमित पाल ने पेरियार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 17 सितंबर 1879 में तमिलनाडु के एरोड नामक स्थान पर हुआ था। जिनके पिता एक जाने-माने व्यापारी थे पेरियार केवल का 64 तक पढ़ाई कर पाए और 10 वर्ष की उम्र में ही हमेशा के लिए स्कूल छोड़ दिया उन्हें बचपन से ही विज्ञान एवं तर्क के आधार पर चिंतन करते थे। इन्होंने कांग्रेस पार्टी में बढ़ते ब्राह्मण वर्चस्व की वजह से 1925 में पार्टी छोड़ दी। 1931 में तमाम विदेश यात्राएं की उन्होंने बताया कि पेरियार मूल रूप से सामाजिक क्रांतिकारी थे, उनके चिंतन का मुख्य विषय समाज था । उनका कहना था राजनीतिक सुधार से पहले सामाजिक सुधार जरूरी है। जब सभी मनुष्य जन्म से बराबर हैं तो कोई उच्च और कोई नीच नहीं हो सकता। उनके अनुयायियों ने उन्हें पेरियार (महान) की उपाधि दी । डॉक्टर अंबेडकर और पेरियार जी के वैचारिक संबंध बहुत गहरे थे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पश्चिम भारत में पिछड़ों अति पिछड़ों की आजादी का आंदोलन फुले शाहू आंबेडकर ने चलाया, वही आंदोलन दक्षिण भारत में नारायण गुरु और पेरियार ने चलाया था। जो आज भी पूरे भारत में अपने अंतिम मोड़ पर भारत मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। हमें अपने महापुरुषों द्वारा चलाए गए आंदोलन में जुड़कर अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करना होगा। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामपाल, रामबाबू पाल, दिनेश पाल, दिलीप पाल, प्रकाश पाल, बाबूलाल पाल, जितेंद्र पाल, अतुल पाल, श्रीकांत पाल, गंगाराम पाल, देशराज पाल, समरजीत पाल, राम निहोर पाल, राम विनोद पाल , बच्छराज पाल, उमेश पाल, आशा पाल, संगीता पाल, अंजू पाल, सुनीता पाल, सीपी सिंह पाल, राजकुमार पाल, गंगासागर पाल, ओम प्रकाश पाल, रामचंद्र पाल, जय कुमार पाल, संतोष पाल, आरके पाल, शीतल पाल, कमल पाल, राम कुमार पाल, शिव भजन पाल, राजकुमार पाल, सियाराम पाल, मनोज पाल, मनराजपाल, अवधेश पाल, वीरेंद्र पाल, राजेश पाल, गया पाल, बउआ पाल, अखिलेश पाल, देवीलाल पाल ,संदीप पाल ,धर्मेंद्र पाल, देवीप्रसाद पाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया। थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।
चित्र