राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश ने ली महत्वपूर्ण बैठक
संवाददाता बाँदा।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 11 सितंबर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से
जनपद मुख्यालय , बाँदा एवं तहसील मुख्यालयों में किया जा रहा है। जिसको लेकर जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने कल 11 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत पर विस्तृत चर्चा की गई। और इस लोक अदालत में धारा- 138 नेगोशिएबिल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, समस्त प्रकार के वैवाहिक व भरण पोषण फौजदारी व धारा 107/116 दण्ड प्रक्रिया संबंधी लघुवाद, राजस्व एवं चकबंदी मामले, बैंक रिकवरी मामले,जल कर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपोलो आदि वादों का निस्तारण सुलह समझौते वसंत स्वीकृति के आधार पर किए जाने को कहा।
इस मीटिंग के दौरान अपर जिलाजज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के रामचंद्र यादव, अपर जिलाजज एफ०टी०सी० ऋषि कुमार, सिविल जज सी०डी०/प्रभारी सचिव,नदीम अहमद, बार के अध्यक्ष एजाज अहमद व बार के सचिव सत्यदेव त्रिपाठी उपस्थित रहे।