केंद्रीय राज्य मंत्री समेत भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

 केंद्रीय राज्य मंत्री समेत भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया



फतेहपुर। फ़तेहपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन सेवा के रूप में बडी धूमधाम से मनाया गया। जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सदर सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से दिव्यांग बच्चो को यंत्र वितरण किया। साथ ही गरीब बस्तियों में जाकर लोगो की मदद कर उन्हें सम्मानित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव सेवा के रूप में मना रहे है। इस मौके पर दिव्यांगों को यंत्र वितरण, गरीब बस्तियों में जाकर लोगो को सम्मानित किया जा रहा है। आज का दिन भारतीय परंपरा के लिए हम लोगो के लिए बहुत गर्व का दिन है, हम ऐसे व्यक्तित्व का जन्मदिन मना रहे है, जिसने एक क्षण भी अपने लिए समय नही निकाला है, कभी अपने जन्मदिन को घर पे रहकर नही मनाया है। गरीब, वंचित, शोषितों के लिए जिन्होंने हमेशा काम किया है, ऐसे महान व्यक्तित्व का जन्मदिन हम गरीब बस्ती, कोविड सेंटर, अस्पतालों में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से मना रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है, उन्होंने हमेशा गरीबो और किसानों के लिए काम किया है, ऐसा व्यक्ति यदा कदा ही आता है।

टिप्पणियाँ