अत्यधिक बरसात के चलते धराशाई हो रहे मकानों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
फतेहपुर।महात्मा गाँधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में अत्यधिक वर्षा के कारण घर गिरि के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि 15 सितबंर,2021 से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में जिनके घर पूर्ण रूप/ आंशिक रूप गिर गए ,उन प्राभावित परिवारो को लाभ दिलाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आपदा राहत के अंतर्गत प्रभावित परिवार को त्वरित आर्थिक लाभ पहुंचाते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्रता के आधर पर लाभन्वित किया जाय। दैवीय आपदा के अंतर्गत प्राप्त मामलों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुऐ लाभन्वित किया जाय, दैवीयआपदा से प्रभावित संबंधित कार्यों में लापरवाही क्षम्य नही है।आपदा से सम्बंधित घटनाओं की प्रतिदिन की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी उपलब्ध कराए। जिससे त्वरित कार्यवाही करके प्रभावितो लाभन्वित किया जा सके। बिजली तार टूटने, बिजली के पोल गिरने पर अधिशासी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर सुधाराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं आपदा सलाहकार सहित संबंधित उपस्थित रहे ।