चोरी हुए ट्रक की एफआईआर के लिए थाने से चौकी भटक रहा पीड़ित

 चोरी हुए ट्रक की एफआईआर के लिए थाने से चौकी भटक रहा पीड़ित



फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के दसवां मील गांव के भट्टे पर खड़े ट्रक को गुरुवार की रात में लुटेरों ने रातों-रात ट्रक गायब कर दिया गुरुवार को पूरी रात जिले में जबरदस्त बारिश हुई थी जिसका मौका का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दसवां मील (009) बिल्लू सिंह के भट्टे में खड़ा up71t 5081 दस टायर ट्रक गायब कर दिया शुक्रवार को गाड़ी मालिक हसमत अली पुत्र पीर मोहम्मद उम्र 62 वर्ष निवासी सुल्तानपुर थाना गाजीपुर तकरीबन 2:00 बजे जब भट्ठे के पास आया तो उसने देखा कि ट्रक भट्ठे से गायब हैं जिसकी सूचना ट्रक मालिक ने डायल 112 पर दी  मौके पर पहुंचे डायल 112 ने मौका मुआयना किया और नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित किया। सूचना पाकर बहुआ चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह माथुर व साह चौकी इंचार्ज प्रमोद घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की वारदात को अपनी चौकी क्षेत्र की ना बता कर सुबह आने का आश्वासन देकर चले गए जिस पर गाड़ी मालिक ने शनिवार को ललौली थाना में आकर तहरीर दिया वहां से भी ललौली थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल ने दूसरे थाने का मामला बताकर टाल दिया गाड़ी मालिक एप्लीकेशन लेकर इस थाने कभी उस थाने व चौकियों के चक्कर लगा रहा है इस मामले की जानकारी के लिए हमारे संवाददाता मुकेश कुमार निषाद ने ललौली थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी उच्च अधिकारियों के पास जांच चल रही हैं जैसा उच्च अधिकारी आदेश देंगे फिर वैसे ही किया जाएगा

टिप्पणियाँ