जन कल्याण महासमिति के द्वारा ग्राम सुकेती विकास खंड बहुआ में मिशन शक्ति किया गया कार्यक्रम

 

जन कल्याण महासमिति के द्वारा ग्राम सुकेती विकास खंड बहुआ में मिशन शक्ति किया गया कार्यक्रम


फतेहपुर।आज दिनांक 23 सितंबर 2021 को चाइल्डलाइन फतेहपुर एवं संस्था जन कल्याण महासमिति के द्वारा ग्राम सुकेती विकास खंड बहुआ  में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डलाइन ओपन हाउस का आयोजन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सदस्य न्याय पीठ बाल कल्याण समिति राम कृष्ण पांडे एवं विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष गाजीपुर नीरज कुमार यादव की उपस्थिति तथा अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अनुराधा पाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें चाइल्डलाइन निदेशक बीपी पांडे द्वारा संस्था के कार्य एवं मिशन शक्ति के उद्देश्य वाक्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सदस्य बाल कल्याण समिति रामकृष्ण पांडे के द्वारा बाल संरक्षण एवं पुनर्वासन के साथ ही बाल कल्याण समिति के कार्य एवं दायित्व की विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिला बाल कल्याण पुलिस अधिकारी कोमल द्वारा नारी के उत्थान में शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई महिला थाना प्रभारी कीर्ति  द्वारा एंटी रोमियो महिला हेल्पलाइन सहित हेल्पलाइन नंबर 1098 1090 181 112 14567 की जानकारी दी गई तथा विधि सह परवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी द्वारा बाल तस्करी ,बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण के संबंध में जानकारी दी गई और बच्चियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बड़ी सावधानी के साथ मोबाइल उपयोग की बात कही गई इस अवसर पर उपस्थित सभी समूह की महिलाओं और उपस्थित बच्चो को संस्था द्वारा डाबर रियल जूस का वितरण भी किया गया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभावती गुप्ता, ब्लॉक मिशन मैनेजर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा जिला समन्वयक चाइल्डलाइन अजय सिंह चौहान की तरफ से सभी को धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन  ग्राम प्रधान आसलपुर बुद्धप्रकाश मौर्य के द्वारा किया गया कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम सत्यदेव, अजय कुमार, प्रिया देवी,धीरेंद्र सिंह व राजू मिश्रा सहित गांव के लोग भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ