समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न
सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हुए सम्मिलित
फतेहपुर।शहर के राधा नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में एसपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
इस सम्मेलन को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी पार्टियां ब्राह्मण वर्ग को साधने में जुट गई हैं। अभी हाल ही में बीएसपी ने भी ब्राह्मण सभा का आयोजन किया था अब समाजवादी पार्टी ने भी ब्राह्मण समाज को साधने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के आवाहन पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा के मनोज पांडेय के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व सनातन पांडये पूर्व मंत्री ने की । इस सम्मेलन में मिशन 2022 विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए अगले चुनावों के बाद सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।
बीजेपी और बीएसपी पर हमला बोला
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी के विधायक और उत्तर प्रदेश समाजवादी प्रबुद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा एसपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। यह नया प्रयोग नहीं है बल्कि 1997 में भी एसपीकी ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ था। एसपी सिर्फ प्रबुद्ध वर्ग की ही नहीं बल्कि अगड़े, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक सभी लोगों की पार्टी है। इस मौके पर आयोजक दिनेश तिवारी फतेहपुर समाजवादी जिला अध्यक्ष व संयोजक विपिन सिंह यादव सही यूजन सभा के जिला अध्यक्ष राजू कुर्मी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अमित मौर्य छात्र सभा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजम अंकित यादव सहित एक सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों ब्राह्मणों का जनसैलाब उमड़ा।