प्रयागराज जोन की अंतर्जनपदीय आर्चरी 08 प्रतियोगिता का पुलिस लाइन हुआ समापन

 प्रयागराज जोन की अंतर्जनपदीय आर्चरी 08 प्रतियोगिता का हुआ समापन



फतेहपुर दिनांक 30.09.2021 को पुलिस लाइन में प्रयागराज जोन की अंतर्जनपदीय 08 आर्चरी प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आर्चरी प्रतियोगिता 2021 में प्राप्तांक के आधार पर पुरूष विजेता टीम फतेहपुर एवं उपविजेता जनपद बाँदा रही तथा महिला विजेता टीम जनपद फतेहपुर एवं उपविजेता टीम जनपद प्रयागराज रही।

पुरूष वर्ग सम्पूर्ण प्रतियोगिता में कुल 120 अंक प्राप्त कर बेस्ट आर्चर आरक्षी अजित यादव जनपद फतेहपुर व महिला वर्ग सम्पूर्ण में कुल 123 अंक प्राप्त कर बेस्ट आर्चर महिला आरक्षी कुसुम विश्वकर्मा जनपद फतेहपुर रही।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता व उपविजेता सहित अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को मोमेंटो भेंट किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतियोगियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन के समापन की घोषणा की गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक अशोक पांडेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ