20 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी मायके पक्ष वालों ने दहेज उत्पीड़न में दर्ज कराया मुकदमा
संवाददाताबांदा, घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी आपको बता दें भारती देवी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री रामसूरत यादव निवासी ग्राम लोनार थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट की शादी 19 मई 2021 को शिव सागर यादव पुत्र स्वर्गीय शिवकरण यादव निवासी ग्राम इतरा थाना कमासिन जिला बांदा के साथ हुई थी दिनांक 4/10 /2021 को अपनी ससुराल में घर के अंदर फांसी पर लटकी मृत पाई गई मृतका की मां मुन्नी देवी पत्नी रामसूरत यादव द्वारा दी गई तहरीर में दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 115 / 2021 धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व 3 / 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम पति शिव सागर यादव पुत्र शिवकरण यादव सास प्रेमता देवी निवासी इतरा थाना कमासिन पंजीकृत कर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया