बकेवर:बैंक आफ बड़ौदा के पास दिन दहाड़े युवक से बाइक सवार युवकों ने 21हजार लूटे
गिरीराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,कस्बा बकेवर में दिन दहाड़े हुई लूट से सनसनी है।कस्बे में इसी जगह से यह तीसरी लूट है।आज दोपहर कस्बे का ही एक युवक मजदूर बैंक आफ बड़ौदा शाखा से 21हजार रुपए निकाल कर अपने घर आ रहा था जैसे ही बैंक से चंद कदम प्राथमिक विद्यालय के पीछे आया मोटर साइकिल सवार लुटेरों लूट कर फरार हो गए।
लूट का शिकार सुरेन्द्र कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मन्नी पुरवा कस्बा ने बताया कि आज दोपहर वह कुछ घरेलू जरुरतो के लिए बैंक आफ बड़ौदा गया था। बैंक से 21,हजार रुपए लेकर थोड़ी दूर 15,मीटर प्राथमिक विद्यालय के पिछवाड़े पहुंचा मोटर साइकिल सवार लोगों ने उसके मुंह में कोई नशीला पदार्थ लगी रुमाल लगा कर रुपए छीन लिया और पलक झपकते ही फरार हो गए। नशीला पदार्थ मुंह में लगने से वह वेसुध हो गया और वह फिर नहीं देख पाया।मालूम हो कि इसी जगह दो बार पहले भी ऐसी ही दिन दहाड़े लूट की वारदातें हो चुकी है।
भुक्तभोगी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को लूट की तहरीर दी है।