पुलिस ने ,25 किलो गांजा के साथ तस्करों को दबोचा

 पुलिस ने ,25 किलो गांजा के साथ तस्करों को दबोचा



संवाददाता बाँदा :- बिसण्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,25 किलो गांजा के साथ तस्करों को दबोचा,बिसण्डा थानांतर्गत ग्राम कैरी से चार लोगों को किया गया गिरफ्तार,एस ओ जी टीम के साथ बिसण्डा थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी,एक तस्कर मौके से फरार 


आपको बांदा दें कि पूरा मामला बिसण्डा थानांतर्गत ग्राम कैरी तिराहा का है। जहां बिसण्डा पुलिस के साथ एस ओ जी टीम ने 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 25 किलो 200 ग्राम गांजा दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर सीओ बबेरू सियाराम ने दी है।

टिप्पणियाँ