पुरानी पेंशन बहाली का धरना 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में

 पुरानी पेंशन बहाली का धरना 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में



न्यूज आफ फतेहपुर

कानपुर,14अक्टूबर।

कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवं पेंसनर्स अधिकार मंच,उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली,कैशलैस चिकित्सा सुविधाओं,व विभिन्न वेतन विसंगतियों सहित अन्य महत्वपूर्ण  मांगो सहित शिक्षक बन्धुओं, पेंसनर्स साथियों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु घोषित/संचालित संघर्ष कार्यक्रम को अपनी ऊर्जा से सफल बनाये जाने हेतु आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर के कार्यालय में श्री प्रभात मिश्रा,अध्यक्ष,श्रम विभाग कर्मचारी एशोसिएशन,उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को अधिकार मंच द्वारा संचालित कार्यक्रम को अपनी शतप्रतिशत उपस्थिति से सफल बनाने हेतु प्रेरित किया गया, जागरूक किया गया।

बैठक में श्री रजनीश श्रीवास्तव, मण्डलीय अध्यक्ष,राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद,कानपुर मण्डल,श्री बी0एल0गुलबिया,संयोजक, पेंसनर्स एशोसिएशन,श्री सुखेन्द्र यादव,जिला अध्यक्ष,बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एशोसिएशन,श्री उदयराज सिंह, जिला मंत्री,श्री देवर्षि दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री मेवालाल कनोजिया,ऑडिटर राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद सहित श्री अनिल द्विवेदी,कोषाध्यक्ष, कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवमं पेंसनर्स अधिकार मंच,कानपुर नगर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आवाहन किया गया,कि जनपद में सभी शिक्षक,कर्मचारी एवमं पेंसनर्स सदस्यगण अपनी शतप्रतिशत उपस्थित से आगामी  28,अक्टूबर को जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय पर आहूत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया।

सँयुक्त परिषद के मण्डलीय अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली एवमं कैशलैस चिकित्सा सुविधा लागू कराए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगो की पूर्ति कराए जाने हेतु यह गम्भीर संघर्ष का वक्त है,अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने सदस्यों को बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी सदस्यों को एक दो माह वेतन नहीं मिलता है,तो हम सभी कर्मचारी परेशान हो जाते हैं, सोचिए कि यदि सेवानिवृत्त पर पेंशन नहीं मिलेगी,तो हमारे परिवारों का क्या होगा। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रभात मिश्रा,ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष को सफल बनाने हेतु,पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी एन0पी0एस0 सदस्यों को इस आंदोलन से जोड़ना होगा,इसके लिए सभी उपस्थित सदस्यों को काम करना होगा। सभी संगठनों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ एकजुटता के साथ जुड़कर अधिकार मंच के कार्यक्रम को सफल बनाकर प्रदेश नेतृत्व के हाथों को मजबूती प्रदान करनी होगी,तथा सरकार को संघर्ष के माध्यम से सन्देश देना होगा।

टिप्पणियाँ