घर से गायब 3 वर्ष की बच्ची पास के ही तालाब में मृत अवस्था में हुई बरामद

 घर से गायब 3 वर्ष की बच्ची पास के ही तालाब में  मृत अवस्था में हुई बरामद 



संवाददाता बाँदा :- जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत अनुमान गांव का है जहां पर हनुमान गांव में 3 वर्ष की बच्ची महक घर से अचानक गायब हो गई थी जो कि पुलिस के द्वारा बहुत खोजबीन करने पर भी नहीं मिली और आज पास के ही घर के पीछे बने तालाब से बच्ची मृत अवस्था में बरामद हुई है वही सूचना मिलने पर सूचना पहुंचे शिव क्षेत्र सियाराम एवं कोतवाली प्रभारी नगेंद्र कुमार नागर ने मैं फोर्स के साथ पहुंचकर बच्ची का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया है जहां पर अनुमान गांव की बच्ची मनोज कश्यप की बेटी गुंजन उर्फ महक उम्र 3 वर्ष घर से लापता हो गई है इस सूचना पर पूरी रात गहन खोजबीन की गई थी और आज गुंजन उर्फ महक की डेड बॉडी घर के पीछे तालाब में बरामद हुई है मौके पर क्षेत्राधिकारी बबेरू एवम कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे। वही मृतका के शव को पंचायतनामा  भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

टिप्पणियाँ