शासन के प्राथमिकता वाले 37 विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

 शासन के प्राथमिकता वाले 37 विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की  अध्यक्षता में शासन के 37 विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा  बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली विकास से सम्बन्धित योजनाओं की बिन्दुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सियों से जुड़ें अधिकारियों एवं उनके नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन भी परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। उसको शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध, चरणबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए ठोस कदम उठायें। विभागों के निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था पूरी जिम्मेदारी के साथ हरहाल में पूर्व लक्षित योजनाओं को पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने कहा कि नहरों के सिल्ट सफाई के कार्य नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पूर्ण कराये।  परिषदीय विद्यालयो के शेष विद्युत  बिल भुगतान के कार्य के लिए ज़िला पंचायत अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर  पूरा कराये। जल निगम अधिशासी अभियंता बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश संबंधितो को दिये।जांच पत्रावलियों को  जिला विकास अधिकारी व जिला अर्थ संख्या अधिकारी समिति बनाकर जॉच करके अवगत कराएं।  जिन सड़कों में निर्माण कार्य चल रहा है उन सड़को के निर्माण कार्य का रेण्डम जाँच  करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर दे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण कराते हुए अपात्रों की सूची उपलब्ध कराये।समीक्षा बैठक में सौभाग्य आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री जन धन योजना, कृषि बीज उर्वरक, रसायन, गौवंश, पशु टीकाकरण, मुख्य मंत्री सामूहिक योजना, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, स्वच्छ भारत मिशन,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि), प्रधान मंत्री आवास योजना, राशन आदि का लाभ पहुंचाने का कार्य शत्-प्रतिशत किया जाय। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त डीसी एनआरलम, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधितगण  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ