निशुल्क बीज वितरण शिविर में 665 किसानों को मिली राई मिनी किट

निशुल्क बीज वितरण शिविर में 665 किसानों को मिली राई मिनी किट




बिंदकी फतेहपुर 

एन एफ एसएम तिलहन घटक की ओर से एक निशुल्क राई मिनी किट वितरण समारोह राजकीय कृषि बीज भंडार बकेवर में  हुआ। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपांशु पटेल ने किया।

 राजकीय बीज भंडार के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के अंतर्गत निशुल्क बीज वितरण शिविर में 665 कृषकों को राई मिनी किट वितरित किए गए। इस मौके पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कृषि विशेषज्ञ रमाकांत त्रिपाठी व एन एफ एस एम सलाहकार सुभाषचंद्र एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार  के प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहित कई कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने कृषि बुवाई से संबंधित कृषकों को जानकारी दी। जिससे रवी की फसलों में ज्यादा पैदावार किया जा सके। इस मौके पर दीपांशु पटेल, सुभाष चंद्र ,रमाकांत त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार सहित कृषि विभाग देवमई विकासखंड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ