मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सदर तहसील अंतर्गत कई जगह पर जांच के नमूने लिए
फतेहपुर।अभिहित अधिकारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेषकर खोया,खाद्य तेल, वनस्पति घी एवं विभिन्न प्रकार की मिठाईयां आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी0एल0यादव के नेतृत्व में आज खाद्य संचल दल द्वारा तहसील सदर अंतर्गत लखनऊ बाईपास फतेहपुर, आवास विकास पत्थरकटा चौराहा व अन्य स्थानों पर स्थित विभिन्न खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर निम्नलिखित खाद्य पदार्थों का नमूना वास्ते जांच हेतु संग्रहित किया।
अरविंद कुमार स्थान लखनऊ बाईपास,के दूध का एक नमूना।विनोद कुमार पटेल, स्थान लखनऊ बाईपास से दूध का एक नमूना संग्रहित किया।
छत्रपाल किराना स्थान आवास विकास से मिल्क प्रीमियम मिल्कवन का एक नमूने संग्रहित किया गया।रत्नेश उर्फ श्रवण,स्थान पत्थरकटा चौराहा से एक धी का नमूना संग्रहित किया गया।
उपरोक्त कुल 04 नमूनों को वास्ते जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाही की जाएगी।खाद्य सचल दल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण ए0 के0 सिंह महेंद्र कुमार यादव, रवि शेखर कुशवाहा एवं श्री राम बाबू मौजूद थे