सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने किया जरूरतमंद को अपना रेयर ब्लड बी नेगेटिव रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव सदस्य एक मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली अंतर्गत करनाल रोड निवासी शेर अली की पुत्री मुस्कान जो पिछले काफी समय से बीमार चल चल रही थी मरीज मुस्कान का एक्सीडेंट के दौरान जबड़ा टूट गया है उसका ऑपरेशन होना है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तत्काल एक यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत बताई मरीज के पिता और भाई काफी परेशान थे तभी जिला अस्पताल ब्लड बैंक इचार्ज अशोक शुक्ला अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर दिया जैसे कॉल सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और बताया की हम सब काफी परेशान है उनके पास रक्तदान करने के लिए डोनर है लेकिन बी नेगेटिव कही नही मिल रहा है और उनको तत्काल बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है केस वेरिफाई करके जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर दिलीप कुमार अग्रहरि जो की अन्दौली पुलिया राधा नगर में रहते है तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और शाम 06 बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुच कर अपना रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव रक्त रक्तदान किया जिससे मरीज का ऑपरेशन सफलता से हो जाएगा । मरीज के अटेंडर ने भी रक्तदान कर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को डोनर कार्ड दिया जिससे जरूरतमंद की मदद होती रहे ।। टीम से गुरमीत सिंह,मरीज के अटेंडर शान मोहम्मद व जिला अस्पताल ब्लड बैंक से बृजेश , मनोज व संतोष उपस्थित रहे ।