कार चालक को फेंक कर तीन बदमाश ले गए गाड़ी

 कार चालक को फेंक कर तीन बदमाश ले गए गाड़ी 



 ₹15500 नगद भी छीनने का आरोप


बिंदकी फतेहपुर।स्विफ्ट डिजायर कार को बुक करा कर तीन युवक खजुहा कस्बे से बांदा के लिए चले लेकिन रास्ते में दो ही स्थान पर जमकर शराब पी और कार चालक को बंधक बनाकर रात में उसे रोड किनारे जंगल में फेंक दिया तथा ₹15500 तथा कार लेकर चले गए पीड़ित कार चालक जोकि मालिक भी है ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुनील सैनी पुत्र रमेश चंद सैनी निवासी मौहार थाना कल्याणपुर अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार किराए में चलाता है सुनील सैनी के अनुसार सोमवार की रात करीब 8:00 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौड़ागरा कस्बा निवासी रजत कुमार ने खजुहा कस्बे से बांदा जाने के लिए कार को बुक कराया। कार खजुहा कस्बा पहुंची तो उसमें तीन युवक सवार हुए कार चालक सुनील के अनुसार तीनों कार चालक बिंदकी कस्बे के एक शराब के ठेके में शराब पी इसके बाद कार बांदा की ओर चली लेकिन कार सवार तीनों लोगों ने जोनिहा में कार रुकवा ली और वहां पर भी शराब के ठेके में तीनों ने शराब पी इसके बाद कार चालक सुनील को तीनों लोगों ने कार के अंदर बंधक बना लिया और एक युवक कार को चलाता हुआ अमौली रोड की ओर कार ले गया कार चालक के अनुसार उसे देवरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर के जंगल में एक खेत में फेंक दिया गया। उसके पास से ₹15500 निकाल लिए गए और तीनों बदमाश उसकी कार लेकर चले गए देर रात में 112 नंबर पुलिस निकली उसने हाथ दिया जिस पर 112 नंबर पुलिस उसे लेकर देवरी चौकी पहुंची इस मामले में सुनील सैनी मंगलवार की सुबह अपने परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र