सुपोषण स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन कुपोषण से बचने के लिए एहतियात की जरूरत

 सुपोषण स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन कुपोषण से बचने के लिए एहतियात की जरूरत


फतेहपुर ललौली।असो


थर ब्लॉक के अल्पसंख्यक बाहुल्य ललौली गाव में सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जहाँ पर गर्भवती, बच्चों तथा किशोर व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

ललौली कस्बा स्तिथ आंगनबाङी केन्द्र पर आयोजित मेले में 26 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए। एवम  दो दर्जन से अधिक बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं और बच्चों में आयरन की गोलियां वितरित की गई

मेले में उपस्थित आशा आंगनबाङी कार्यकर्ताओं , महिलाओं, व ग्रामीणों को समझाया गया कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोर किशोरियों को कुपोषण से बचाने के लिए बिशेष एहतियात बरतने की जरूरत है 

इस मेले का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के सहयोग से कुपोषण दूर भगाने का प्रयास करना है, ऐसे में बच्चों, महिलाओं व किशोर किशोरियों को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ रखने के लिए आशा, आंगनबाङी व एएनएम को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा, कार्यक्रम के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक बच्चो को तेल और दाल का भी बितरण किया गया

सुपोषण स्वास्थ्य मेले में एएनएम आरती देवी, आंगनबाड़ी फौजिया एवम ग्राम प्रधान आदि आधा सैकड़ा ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही

टिप्पणियाँ