महिला सहित दो ने किया जान देने का प्रयास

 महिला सहित दो ने किया जान देने का प्रयास



फतेहपुर, 07 अक्टूबर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत महिला समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गढीवा गांव निवासी सर्वेश की 27 वर्षीय पत्नी सोमा देवी का अपने पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी शिववृज वाजपेई का 50 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार मानसिक तनाव के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों की हालत में सुधार बताया।

टिप्पणियाँ