असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन कराकर लाभ पाए- एस पी शुक्ला
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,06अक्टूबर।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक मे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शत प्रतिशत पंजीयन कराएं जाने के निर्देश दिए गए मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके पंजीयन कराएं जाय। वर्चुअल बैठक में विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमे घरेलू महिला कामगार से प्रभावती माया कुरील इंटक से पी एस बाजपेई मंजू कटियार किरन वर्मा आंगनवाड़ी करायकर्ती सहायिका राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस वीरेंद्र कटियार आदि श्रमिक संगठनों ने कैम्प लगाकर पंजीयन कराने की बात कही। अपर श्रमायुक्त एस पी शुक्ल ने सी एस सी से बात करके ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराएं जाने पर जोर दिया उन्होंने क्षेत्र के सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियो को निर्देश जारी किया है ।नोडल अधिकारी एवं सहायक श्रमायुक्त डा o निकी नैनसी ने बताया कि सी एस सी के माध्यम से कैम्प लगाकर पंजीयन कराएं जा रहे हैं बैठक मे रजनीश उपाध्याय प्रभात मिश्रा जितेंद्र भदौरिया एस पी पांडेय राजेश द्विवेदी अमित सिंह संजीव गौड़ आर बी लाल आदि कर्मचारी एवं श्रमिक संगठनों ने भाग लिया।