प्लाट से पुलिस ने अधेड़ का शव किया बरामद
प्रवीण श्रीवास्तव
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण बिहारी नगर गढ़ीवा में गुरूवार की देर शाम मोहल्ले वालों की सूचना पुलिस ने प्लाट से 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है। मृतक नशे का आदी था मौके से पुलिस ने नशे का इंजेक्शन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के मिया साहब की तकिया अरबपुर निवासी इंतजार अली का पुत्र मुस्ताक जो कबाड़ का काम करता था साथ ही नशे का आदी था। गुरूवार की शाम वह कृष्ण बिहारी नगर गढ़ीवा के एक प्लाट से मोहल्ले वालों सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र परवेज ने बताया कि उसके पिता कबाड़ का काम करते थे और नशे के आदी थे उसने बताया कि मौके से इंजेक्शन मिला है जिससे लगता है कि अधिक डोज हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।