जरूरतमंद महिलाओ को ललिता गैस एजेंसी में बांटे गए निःशुल्क कनेक्शन।
कलेक्टरगंज सभासद दिवाकर अवस्थी ने मोदी-योगी सरकार की योजनाओ का किया गुणगान।
गरीबो की हितैषी हैं भाजपा, बिना भेदभाव पात्रों को किया जा रहा लाभान्वित।
फतेहपुर। ललिता गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कलक्टर गंज सभासद व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी ने भाग लिया। इस दौरान दिवाकर अवस्थी ने कहा जिस प्रकार से बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्जवला गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण किया जा रहा है। इससे हर गरीब जरूरतमंद को गैस सिलेंडर मिल रहा है। जिन हाथों को चूल्हे में लकड़ियों के सहारे खाना बनाना पड़ता था अब उन हाथों को मुफ्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गैस सिलेंडर चूल्हा देकर गरीबों के चेहरे में मुस्कान बिखेरने का काम किया गया है। उन्होंने कहा यही गरीब जरूरतमंद लोग एक बार फिर से 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाएंगे। इस अवसर पर प्रबंधक बृजेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, चौधरी वारिस, रोहित सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।