खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई मचा रहा हड़कंप

 खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई मचा रहा हड़कंप


बिंदकी में बिक रहा मिलावटी करूवा तेल


एक चक्की में भरा गया तेल का नमूना


बिंदकी फतेहपुर

खाद्य विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसके चलते खोया मंडी में हड़कंप मचा रहा करीब एक दर्जन खोया विक्रेताओं के सैंपल लिए गए और उन्हें चेतावनी दी कि यदि जांच में गड़बड़ी निकली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

       शुक्रवार को को नगर के खोया मंडी में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसके चलते हड़कंप मचा रहा टीम में चल रहे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीयल यादव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके सिंह के अलावा रवि शेखर रामबाबू मौजूद है करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के नमूने लिए गए और उन्हें स्पष्ट हिदायत दी गई यदि नमूने में जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बाजार में टीम की आने की जानकारी पर तमाम हो या विक्रेता मौके से निकल गए जो लोग मौके पर मिले उनके नमूने भरे गए इस मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने कहा कि करीब एक दर्जन नमूने भरे गए हैं जांच में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ