जरूरतमंदो के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के मेंबरो ने किया रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के मेंबरो ने रक्तदान कर मरीज को नई जिंदगी दी जानकारी के अनुसार प्रतिभा मोर्य पत्नी वीरेंद्र मौर्य निवासी पनई इनायतपुर है मरीज की उम्र 31 वर्ष है मरीज आभा नर्सिंग होम में एडमिट है मरीज की प्लेटलेटस कम होने के कारण डॉक्टर ने ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता बताई केस वेरिफाई करने का बाद सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तुरंत ग्रुप के एक्टिव मेंबर जय करन जी जो कि दुर्गा नगर निवासी है तुरंत आभा नर्सिंग होम पहुच के रक्तदान किया
वही दूसरे केस में मरीज मोनिका देवी पत्नी राज कुमार निवासी कुरुवा पोस्ट छीछा है मरीज की उम्र 30 वर्ष है मरीज आभा नर्सिंग होम में एडमिट है मरीज की कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई थी और अब मरीज को डेंगू होगया जिसके कारण डॉक्टर ने मरीज को एबी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता बताई जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तुरंत ग्रुप के एक्टिव मेंबर आयुष सिंह चंदेल जी ने कहा मेरा ब्लड ग्रुप ए बी पॉजिटिव है और तुरंत आभा ब्लड बैंक पहुच गए और मरीज मोनिका के लिए रक्तदान किया । वही मरीजो के अटेंडर ने रक्तदान कर टीम को डोनर कार्ड उपलब्ध करवाए जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद करती रहे ।
वही जन्मदिन के अवसर पर आदर्श जी जो कि राधा नगर निवासी है अपने हर जन्मदिन में स्वेच्छिक रक्तदान करते है आज भी अपने जन्मदिन में आदर्श जी जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुच कर अपना चौथा स्वेच्छिक रक्तदान किया ।
टीम से गुरमीत ,सचिन,आशीष और जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला, बृजेश , कमला प्रसाद ,और आभा ब्लड बैंक से राकेश यादव उपस्थित रहे ।