मुख्य खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में बिंदकी तहसील में की गई छापेमारी

 मुख्य खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में बिंदकी तहसील में की गई छापेमारी



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशानुसार दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेषकर खोया, खाद्य तेल, वनस्पति घी एवं विभिन्न प्रकार की मिठाईयों आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव के नेतृत्व में खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा तहसील बिन्दकी के स्थित विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओ में खाद्य प्रतिष्ठानो में छापेमारी की गयी । 

जिसमे रविशंकर, महादेव श्रीराम, राजन शुक्ला स्थान- खोया मंडी बिन्दकी से खोया संग्रहित कर 39 किलोग्राम खराब खोया मूल्य रु0 9360 की कीमत का खोया नष्ट कराया गया एवं योगेश गुप्ता स्थान में बाजार बिन्दकी से सरसो तेल का नमूना संग्रहित किया गया तथा शेष 1080 किलोग्राम सरसो तेल मूल्य रु0 194400/- को नियमानुसार सीज किया गया । उपरोक्त 05 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया। जांचोपरांत एफएसएस एक्ट 2006 की सुसंगत धाराओ के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी ।जांच सचल दल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए0के0 सिंह,महेन्द्र कुमार यादव, रविशेखर कुशवाहा एवं रामबाबू उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ