मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभद्र पोस्ट करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

 मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभद्र पोस्ट करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी



फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के सोनू सिंह गौतम ब्लॉक अध्यक्ष बहुआ निवासी सुल्तानपुर मजरे पोस्ट अयाह जनपद फतेहपुर गाजीपुर थाना अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को अपने फोन से फेसबुक देख रहा था तभी प्रार्थी को भा0कि0पू0 के शीर्ष नेता राकेश टिकैत की अपमानजनक फोटो अशोक सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी चक अलीपुर वह सूबेदार सिंह पुत्र अज्ञात निवासी जैतपुर थाना गाजीपुर ने फेसबुक पर वायरल कर दिया है जिसकी स्क्रीनशॉट प्रार्थी के पास उपलब्ध है उक्त घटना से सभी मा0कि0पू0 के कार्य नेताओं में भारी आक्रोश है वही दोषियों के विरुद्ध गाजीपुर थाने में अपराध संख्या  295a, 505(2) जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है परंतु आज तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि अशोक कुमार सिंह पूर्व में प्रधान रह चुके हैं और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं राजनीतिक का नशा चौड़ा होने के नाते किसानों के मसीहा के ऊपर अभद्र टिप्पणी व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का कार्य उनके द्वारा किया गया है और जानकारों का कहना है कि भाजपा समर्थक लोगों द्वारा इस तरीके की आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते हैं और सत्तापक्ष होने के नाते इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है और यदि कार्यवाही भी हुई तो मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों को खुलेआम छोड़ दिया जाता है ऐसे में इन लोगों के हौसले बुलंद हैं अब प्रश्न यह खड़ा होता है कि जब मुकदमा पंजीकृत हो गया तो आज तक इन दोनों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई कहीं ना कहीं गाजीपुर थाना अध्यक्ष की समरूपता मानी जा रही है और ऐसे दोषियों को बचाने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ