लाभार्थियों को पूर्ण आवास की चाभी की गई वितरण
संवाददाता बाँदा :- आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनायें जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उ0प्र0 के 75000 लाभार्थियों को पूर्ण आवास की चाभी वितरण की गयी। इसी के क्रम में जनपद बांदा में 1000 आवासों की चाभी का वितरण किया गया जिसमें कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अनुुराग पटेल के द्वारा 100 लाभार्थियों को चाभी देकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लाभान्वित किया गया।
लाभार्थी रामबहोरी, सकुन्तला देवी, कलावती, गरिमां यादव, सुनीता, चन्दा, बदलूराम, शिव कुमार, सुनील कुमार, पिंकी, चमेली, तुलसी, जयवेदी, कमला आदि लाभार्थियों को चाभी देेकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकरी वि/रा संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्त, सिटी मिशन मैनेजर डूडा आशीष अग्निहोत्री सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।