अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई गाँधी व शास्त्री जयंती
सुजानपुर प्राइमरी स्कूल में प्रधान व ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष ने बच्चों संग धूमधाम से मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव,श्रद्धासुमन अर्पित कर किया शत शत नमन
बापू व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने की बच्चों को दी गई सीख,वितरित किये गए बिस्केट व मिठाइयाँ
फतेहपुर।ब्लाक बहुआ के सुजानपुर प्राइमरी स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ। ध्वजारोहण के साथ बापू व शास्त्री जी के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। देशभक्ति गीत व महात्मा गांधी जी प्रिय गीत रघुपति राघाव राजा राम... गीत अध्यक्ष हेमलता पटेल ने गाया व बापू जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने की सीख दी ।बच्चो को लाई, नमकीन व बिस्केट व मिठाइयाँ वितरित की गई ।इस दौरान सुजानपुर गाँव की प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ स्कूल की प्रधानाध्यापपिका अर्चना सिंह सहायक अध्यापिकाये आरती, निशा देवी, सीमा व संगठन की महिलाएं व बच्चे एवं अभिवावक उपस्थित रहे।