उद्योग व्यापार मंडल शाह व श्रम विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल में पंजीयन शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल की सम्बद्ध इकाई शाह व्यापार मण्डल व श्रमविभाग द्वारा जूनियर हाईस्कूल शाह में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोo इरफान के नेतृत्व में श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया,श्रमिक कामगार सेल्समैन रेहड़ी पटरी ठेला व्यापारियों जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है प्रदेश सरकार की योजना अनुसार ऐसे पात्रों का आधार कार्ड नोमानी का आधार कार्ड बैंक खाता विवरण मोबाइल नंबर का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करते पंजीयन किया जा रहा है पंजीयन पात्रों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा,अध्यक्ष मोo इरफान ने कहा शाह व्यापार मण्डल श्रमविभाग के सहयोग से सभी पात्रों को लाभ दिलवाने में कोई कसर नही रखेगा,अनेक कैम्पो के माध्यम से पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य जारी रहेगा शिविर में अध्यक्ष मोo इरफान मोo इरशाद खान विनोद कुमारसिंह रोहित कुमार मितुल कुमार भानु यादव अजय मौर्य सुरेश कुमार सुरेश कुमार शहादत अली सुशील सक्सेना दीप चन्द्र गुप्ता सहित अनेक पात्र उपस्थित रहे आज शिविर में 105 से अधिक पात्रों के पंजीयन किये गए।