आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई संपन्न
फतेहपुर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जनपद स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी कक्ष में बैठक आयोजित हुई । उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार संबंधी समस्त सामग्री श्रीमती अनुराधा शुक्ला, सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करें और प्रतिदिन की गतिविधियों की समस्त सूचनाओं को ससमय प्रेषित करें ।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 13 ब्लॉक जिनमें 834 ग्राम पंचायतों में टीम गठित की गई जिसमें ग्राम प्रधान अध्यक्ष तथा ग्राम सचिव एवं सफाईकर्मी सदस्य हैं, साथ ही राजस्व टीम से लेखपालों द्वारा घर-घर जाकर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है तथा दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को इसकी शुरुआत हो चुकी है । अमृत महोत्सव कार्यक्रम संबंधित ग्रुप पर फोटो प्रतिदिन अपराहन 2:30 बजे तक उपलब्ध करा दी जाएगी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में गांव-गांव घर-घर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के उपस्थित अखिलेश द्वारा बताया गया कि अभिभावक संघ की बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में प्राथमिक व जूनियर स्कूल के अध्यापकों द्वारा इस विषय पर चर्चा की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जिले स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम जो 14 नवंबर 2021 तक चलेगा जिसका सफल क्रियान्वयन किया जाना है कृतकार्यवाही से प्रतिदिन जिलाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे ।