बाढग्रस्त इलाके मे पहुचा नेकी का रथ,वितरित कि दिवाली कि समाग्री
बिंदकी फतेहपुर
गरीब, निराश्रित,पीड़ित,असहाय लोगों की मदद के लिए जाने जाने वाला संगठन युवा विकास समिति द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर के दिवाली के सामग्री वितरित की गई।युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मलवा विकास खंड के शिवराजपुर के लाल खेड़ा पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों ने दिवाली में उपयोग होने वाली सामग्री वितरित कर लोगों को राहत प्रदान किया।यहां पर नेकी के रथ से प्राप्त कपड़ों को भी वितरित किया गया।रथ के पहुंचने पर बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोग खुश हो गए।इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी,आफताब,प्रेमप्रकाश,अमन रूपम,आलोक,मुकेश,विकास उपस्थित रहे।