राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खास खागा फतेहपुर में प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय, मलवा से दो बच्चो का चयन विद्यालय एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया
गंगा तट पर सुदूर स्थित मलवा ब्लॉक
के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय के प्रधानाध्यापिका श्री मती लीना साहू एवं उनके विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर अपने बच्चो को दौड़ भाग कर राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल में बच्चो का फार्म भरवाया उनके साथ मेहनत किया।बहुत ही प्रयास किया बच्चो की तैयारी करायी मेहनत रंग लायी दो बच्चे शिवांश द्विवेदी पुत्र श्री पंकज द्विवेदी का मेरिट में 5 वा स्थान और नैतिक यादव पुत्र श्री राम मोहन यादव मेरिट में 10 में वा स्थान पाया है। बच्चो के अभिभावकों पंकज द्विवेदी, राममोहन यादव एवं ग्राम प्रधान श्री मती वंदना यादव एस0एम0सी0 अध्यक्षा श्री मती सुधा देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानाध्यापिका की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ।ग्रामीणों ने बताया कि ज़ब से प्रधानाध्यापिका विद्यालय में आयी है तब से पढ़ाई का स्तर बढ़ा है और विद्यालय में सुधार हुआ है।