संदिग्ध अवस्था में युवक ने खाया जहर
फतेहपुर, 06 अक्टूबर। हथगाव थाना क्षेत्र के ग्राम गोधी का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाने के गोधी का पुरवा गांव निवासी जुगराज का पुत्र पंकज यादव ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया और कुछ देर बाद मौके में ही अचेत हो गया वही पास पड़ोस के लोग अचेत अवस्था में देख 108 एम्बुलेंस के जरिये उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है।