अखिल भारतीय ओमर वैश्य युवजन संघ ने मरीजों को वितरित किए फल
बिदकी फतेहपुर।गांधी जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय ओमर वैश्य युवजन संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवजन संघ अमौली के सदस्यों ने राष्ट्रीय सँयुक्त मंत्री ऋषभ ओमर की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअमौली में मरीजो को फल एवं शीतल पेय जल का वितरण किया।
सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने स्वस्थ्यकर्मियो के साथ मिलकर राष्ट्रपिता श्री महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किए एवं सामूहिक रूप से ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान किया एवं गांधी जी की स्मृति में अहिंसा और देश के प्रति कर्तव्यों की शपथ ली।ततपश्चात युवजन संघ अमौली के सभी सदस्यों ने मरीजों को फल एवं शीतल पेय द्रव्य वितरित किये एवं शेष बचे शीतल पेय व फल को अस्पताल के स्वस्थ्यकर्मियो एवं सफाई कर्मचारियों व तीमारदारों में वितरित किये।
तदोपरांत समस्त सदस्यों ने युवजन संघ की कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की एवं प्रति वर्ष ऐसे ही समर्पणकारी कार्यक्रम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शुभम ओमर,राष्ट्रीय सँयुक्त मंत्री ऋषभ ओमर ,महामंत्री किशन ओमर कोषाध्यक्ष पारस ओमर,प्रियांशु ओमर, सँयुक्त मंत्री सौम्य ओमर तथा अमन ओमर आंचलिक मंत्री तुषार ओमर प्रचार मंत्री रामजी ओमर व प्रशांत ओमर लेखानिरिक्षक मगन ओमर सिद्धान्त ओमर शिवम ओमर सिद्धान्त ओमर आदि उपस्थित रहे।