संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर, 11 अक्टूबर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम किछौछा में रविवार की शाम गांव के बाहर बगिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार किछौछा गांव निवासी सुखराम लोधी का पुत्र सोने लाल लोधी ने संदिग्ध अवस्था में रविवार की शाम गांव के बाहर बगिया में महुआ के पेड़ में डुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।