अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी नारायण का 55 वर्षीय पुत्र मीतल प्रसाद अपनी 50 वर्षीय पत्नी केवलपति के साथ साइकिल से बाजार जा रहा था। जैसे ही यह लोग थाने के समीप पहुंचे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे दम्पति घायल हो गए। हथगांव थाने के ही समीप बुधवार की दोपहर चुन्नीलाल का 36 वर्षीय पुत्र रामबाबू निवासी सालेहपुर बाइक से खागा आ रहा था। तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी बृजेश सिंह अपनी 24 वर्षीय पत्नी रश्मि देवी को मोटरसाइकिल में बैठाकर शहर आ रहा था। बाइक जैसे ही सदर कोतवाली के बिसौली गांव के समीप पहुंची तभी ब्रेकर में बाइक उछलने के कारण पत्नी सिर के बल नीचे गिरकर घायल हो गई। वहीं मलवां थाना क्षेत्र के बरी गोविंदपुर गांव निवासी वजीर का 56 वर्षीय पुत्र बिहारीलाल मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था जैसे ही बाइक कस्बा के एनएच-2 पर पहुंची तभी बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर निवासी संदीप कुमार की 29 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। जबकि मलवां कस्बा निवासी रामलखन का 15 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही बाइक हाईवे पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने संतोष की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।