अमौली में कांग्रेस के प्रशिक्षण से पराक्रम शिविर पार्टी कैडेट्स को दिया गया प्रशिक्षण

 अमौली में कांग्रेस के प्रशिक्षण से पराक्रम शिविर पार्टी कैडेट्स को दिया गया प्रशिक्षण



बिंदकी फतेहपुर।कांग्रेस  का प्रशिक्षण से पराक्रम शिविर  लगाया गया। जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर तक कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का जोर दिया गया।

जाहानाबाद विधानसभा के अमौली कस्बे में  कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया ।जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों को 5 प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।  जो भाजपा सरकार के दुष्प्रचार का वैश्विक स्तर पर जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया साथ ही साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने के गुर सिखाए।

 मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे अपने अभिभाषण में भाजपा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ओतप्रोत है जनता उनकी चिकनी चुपड़ी बातों को भली-भांति समझ चुकी है। आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में आम जनमानस ने पूरी तरह से फैसला कर लिया है कि भाजपा सरकार को पूरी तरह जड़ से उखाड़ कर फेंकना है। अपने झूठे दुष्प्रचार के जरिए देश एवं प्रदेश को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार के जाने का अब समय नजदीक आ गया है ।कांग्रेस नेता राकेश प्रजापति ने कार्यक्रम में आने वालों का आभार  एवं प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के दौरान उपेंद्र नाथ मिश्रा, पंकज सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ,जानाबाद विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ,देवमई ब्लॉक अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, जीशान कुरैशी, संजय पासवान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ