जिला कारागार में आयोजित में विधिक जागरूकता शिविर में गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, अशोक कुमार सिंह तृतीय के निर्देशन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सचिव(पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा फतेहपुर, श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत जिला कारागार में फतेहपुर में विधिक जागरूकता शिविर एवं महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । शिविर में कैदियों के मध्य बिना देखे महात्मा गांधी जी का चित्र बनाने की प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमे 55 बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में महिला बंदियों में साधना देवी प्रथम व पुष्पा यादव द्वितीय एवं गुड़िया तृतीय स्थान पर रही , को पुरस्कृत किया गया । इसी क्रम में किशोर बंदियों में दिव्यांशु सिंह राठौर प्रथम, लखन गोस्वामी द्वितीय एवं उमेश कुमार तृतीय को पुरुस्कार प्रदान किया गया । पुरुष बन्दीयो में राहुल शुक्ला प्रथम, विकास वर्मा द्वितीय एवं बीरेन्द्र सिंह तृतीय को पुरस्कृत किया गया ।
उक्त समस्त प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बंदियों को सचिव(पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उन्होंने समस्त बन्दीयो को 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया ।
जेल अधीक्षक ने समस्त बंदियों को अहिंसा परमोधर्मा, स्वच्छता, साद अच्छा तो साधन अच्छा एवं पांप से डरो पांपी से नही आदि अपने व्यक्तव्यों से बंदियों को अच्छे आचरण एवं अच्छे जीवन जीने के लिए प्रेरणा दिया ।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेलर संजय चन्द्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार, प्रदीप रस्तोगी समाज सेवी व पैरालीगल वालंटियर्स वारिद मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।