लोहे के थोक विक्रेता की बाइक चोरी

लोहे के थोक विक्रेता की बाइक चोरी


चोरो के हौसले बुलंद

दिनदहाड़े उड़ाई बाइक

फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने एक लोहे के थोक विक्रेता की मोटरसाइकिल कल चोरों ने किया पार ।जानकारी के अनुसार मोहल्ला जैदून निवासी स्वर्गीय मकसूद जमा खा का पुत्र अमीरू जमा खा कल दोपहर को अपनी बाइक यूपी 71 जे 8216 पैशन प्रो को जीआईसी गेट के सामने अपनी दुकान पर खड़ा किया ।और वह दुकानदारी में व्यस्त हो गया। अधिक भीड़भाड़ होने के कारण उसने अपनी बाइक पर नजर नहीं रख पाई। इसी बीच दोपहर में चोरों ने उसकी बाइक को पार कर दिया ।जब उसने लगभग 2:00 बजे अपनी बाइक की ओर देखा तो उसकी बाइक गायब थी । जिससे वह परेशान हो गया ।उसी के दुकान के बगल में फतेहपुर मेडिकल हॉल भी स्थिति है जहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं । इस कारण वह वहां गया और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगा । जिससे पता चला कि उसकी बाइक किसी ने गायब कर दी है। सीसीटीवी में फुटेज स्पष्ट ना होने के कारण वह चोर को नहीं पहचान सका तथा उसने चोरी की घटना की जानकारी आबूनगर चौकी में भी दी। हालांकि अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है ।पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ