जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की । जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि 41 धान क्रय केन्द्र स्थापित है। जनपद में कुल 81 धान क्रय केंद्र स्थापित किया जाना है जिसमे 40 केंद्र जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर जल्द खोले जाए। उन्होंने कहा कि जिला कृषि अधिकारी, डिप्टी आरएमओ को निर्देष दिये कि प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराएं कि सूखा हुआ धान क्रय केंद्र में लाये । उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे नही है समय से लगवाए । उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित धान क्रय की दर रु0 1940/- कुंतल व केन्द्र पर बैनर लगवाये । उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेंचने में केन्द्र पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, समस्त तहसीलदार, डिप्टी आरएमओ सहित समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ